ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया. इस दौरान PM मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कोरोना महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया, वो भारत है. अब जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है, वो भारत है.'
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, 'आखिरी बार मैंने किसी को इस स्टेज पर देखा था तो वे ब्रूस स्प्रिंग्सटीन थे और उन्हें वैसा स्वागत नहीं मिला था जैसा प्रधानमंत्री मोदी को मिला है. PM मोदी बॉस हैं.'
PM मोदी की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बने हैरिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया' किया गया है. हैरिस पार्क में लगभग हर दूसरा व्यक्ति भारतीय है.
PM मोदी ने दोनों देशों के सांस्कृतिक जुड़ाव पर बात की और कहा कि भारत की विविधता को ऑस्ट्रेलिया ने दिल से स्वीकारा है. यही वजह है कि City of Parramatta (ऑस्ट्रेलिया में एक जगह का नाम) परमात्मा चौक बन जाता है.'