Oscars 2023: RRR ने रच दिया इतिहास, 'नाटू नाटू' गाने को मिला ऑस्कर

'नाटू-नाटू' का जलवा

95वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2023 में भारत ने अपना डंका बजा दिया है. RRR के सुपरहिट गाने Naatu Naatu ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है.

डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने जीता अवॉर्ड

The Elephant Whisperers ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है. इस डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का निर्देशन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया है, जबकि गुनीत मोंगा इसकी निर्माता हैं.

किसे मिला बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड

बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड फिल्म Everything Everywhere All At Once फिल्म को मिला. इस फिल्म को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें से 7 कैटेगरी में इसने अवॉर्ड जीते. मशहूर अभिनेता हैरिसन फोर्ड ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड प्रजेंट किया.

मिशेल योह को बेस्ट एक्ट्रेस

हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल योह को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. फिल्म Everything Everywhere All At Once में उन्होंने दमदार किरदार निभाया है. बता दें कि मिशेल पहली एशियन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इस कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है.

ओरिजिनल स्क्रीनप्ले किसके नाम

ऑस्कर के साथ, Everything Everywhere All At Once का जलवा इस कैटेगरी में भी कायम रहा.

PM मोदी ने दी ऑस्कर जीतने पर बधाई

'नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है.

Go To Homepage