Oscars 2023: द एलिफेंट व्हिस्परर्स- कहानी बिना शर्त, निस्वार्थ प्रेम की

भारत ने जीते 2 ऑस्कर अवॉर्ड

95वें ऑस्कर पुरस्कारों में भारत का डंका बजा. RRR के गाने 'नाटू नाटू' के अलावा 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.

ऑस्कर में पहली बार जीती भारतीय डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

द एलिफेंट व्हिस्परर्स पहली भारतीय डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म है जिसने ऑस्कर जीता है. इस फिल्म को गुनीत मोंगा और सिख्या एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

बोम्मन और बेल्ली पर आधारित है कहानी

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के असली किरदार बोम्मन और बेल्ली हैं. हाथियों के प्रति अगाध प्रेम की ये कहानी इतनी पसंद की गई कि फिल्म को ऑस्कर से नवाजा गया.

क्या है फिल्म की कहानी

बोम्मन और बेल्ली को मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में लगभग मरने की कगार पर, हाथी का बच्चा मिला. उस बच्चे की देखभाल और उसके साथ दोनों के लगाव को ही डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है.

गुनीत मोंगा ने क्या कहा

गुनीत मोंगा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स , सुंदर शिशु हाथी, रघु के लिए बिना शर्त, निःस्वार्थ प्रेम का एक गीत है, जो हम इंसानों की तरह सभी भावों को महसूस करता है लेकिन केवल दो लोग ही उसकी फुसफुसाहट को सुन सकते हैं - बोम्मन और बेल्ली.'

PM मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोजाल्विस को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोजाल्विस के साथ द एलिफेंट व्हिस्परर्स की पूरी टीम को बधाई. आपका काम प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रहने और सतत विकास के महत्त्व को दिखाता है."

Go To Homepage