OpenAI ने ट्विटर पर ChatGPT App के लॉन्च किए जाने की जानकारी दी. हालांकि अभी इसे केवल iOS पर ही डाउनलोड किया जा सकता है.
ब्राउजर पर चलने वाला ChatGPT अब iOS ऐप में होगा. इसमें Whisper नाम का ओपन सोर्स स्पीच रिकगनिशन सिस्टम भी होगा. यूजर्स इसमें अपनी हिस्ट्री सिंक कर सकेंगे, जो ऐप के अनुभव को बेहतर बनाएगा.
ChatGPT+ सब्सक्राइबर्स को GPT-4 का भी एक्सक्लूसिव एक्सपीरिएंस मिलेगा, जो पहले केवल ब्राउजर पर मौजूद था.
अमेरिका से ChatGPT ऐप की शुरुआत हुई. इसके बाद UK, न्यूजीलैंड, आयरलैंड जैसे देशों में लॉन्च किया गया. वहीं शुक्रवार को ये 30 से ज्यादा अन्य देशों में लॉन्च हुआ, जिसमें भारत भी एक है.
ट्विटर पर कंपनी ने iOS के बाद एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐप लाने का प्लान बनाया है. इसमें भी त्वरित उत्तर, सलाह, क्रिएटिविटी, प्रोफेशनल मदद और दूसरी नई चीजें मौजूद होंगी.