Photo Credit: NVidia

Nvidia इकलौती नहीं, इन कंपनियों को भी मिलेगा AI बूम का जबरदस्त फायदा

Nvidia के मार्केट कैप में शानदार उछाल

24 मई को जबरदस्त रेवेन्यू आउटलुक के बाद महज दो दिन में चिप कंपनी Nvidia की मार्केट वैल्यू 207 बिलियन बढ़ गई. कंपनी की सेल्स अनुमान से 53% और पिछले साल से 33% ज्यादा रही.

Photo Credit: Canva

इन दो कंपनियों में भी दिखा उछाल

Nvidia के मार्केट कैप में इस तेज उछाल के पीछे AI की क्रांति है. मार्केट कैप के लिहाज से भले पीछे हों, लेकिन AI क्रांति में कोरिया की SK हाइनेक्स और अमेरिका की माइक्रॉन टेक्नोलॉजी का योगदान भी है. इनकी डाइनैमिक RAM उत्पादन में 52% हिस्सेदारी है और कुल मार्केट कैप $140 बिलियन है.

Photo Credit: Canva

सैमसंग देगा कड़ी टक्कर

AI पर काम करने वाली मशीनों को RAM की जरूरत है, जहां डाइनैमिक RAM के कारोबार में SK हाइनेक्स और माइक्रॉन टेक्नोलॉजी के अलावा सैमसंग की 43% हिस्सेदारी है. ये दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर देता है.

Photo Credit: Canva

इन कंपनियों में भी तेजी की संभावना

अगर जेनेरेटिव AI बढ़ रहा है, तो इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI में भी तेजी की खासी संभावना है.

Photo Credit: OpenAI

कितनी होगी DRAM की जरूरत

ब्लूमबर्ग के अनुसार, तेज काम करने के लिए चैटबॉट पर सामान्य RAM की तुलना में 1TB DRAM चाहिए होगी, जो सामान्य RAM से 30-गुना ज्यादा होगी.

Photo Credit: OpenAI

Go To Homepage