प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का वीडियो ट्विटर पर जारी किया. इसका उद्घाटन 28 मई को होगा. साथ ही PM मोदी ऐतिहासिक राजदंड, सेंगोल को भी स्थापित करेंगे.
भारत की नई संसद में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की तस्वीर एक नए अंदाज में दिखेगी क्योंकि इसके निर्माण में देश भर की अलग-अलग जगहों से सामान मंगवाया गया है.
नई संसद के लिए सागौन की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है, जो महाराष्ट्र के नागपुर से मंगाई गई है.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से संसद के लिए खास कालीन मंगाया गया है. मध्य प्रदेश के शहर इंदौर से अशोक चक्र मंगाया गया है, जिसका अनावरण आने वाले 28 मई को होगा. बांस की लकड़ी की फ्लोरिंग त्रिपुरा राज्य के अगरतला से मंगाई गई है.
नई संसद के निर्माण में लगे सैंडस्टोन यानी बलुआ पत्थर को राजस्थान के सरमथुरा से खरीदा गया है. केसरिया ग्रीन स्टोन, सफेद संगमरमर, लाल लाख और कई पत्थर भी राजस्थान की अलग-अलग जगहों से मंगाए गए हैं.
सांसदों के बैठने के लिए कुछ फर्नीचर मुंबई से भी मंगाया गया है.