लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज ने तीन महीने में दूसरी बार अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 1 अप्रैल से मर्सिडीज की गाड़ियां 12 लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO संतोष अय्यर (Santosh Iyer) ने बताया कि कि कंपनी Euro पर नजर रख रही है और पिछले कुछ महीनों में रुपये में इसके मुकाबले गिरावट आई है. ऐसे में सक्रिय कदम उठाने की सख्त जरूरत थी.
मर्सिडीज बेंज ने बताया कि कंपनी एक अप्रैल से अपनी A-Class limousine की कीमतों में 2 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी इस साल दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है.
मर्सिडीज बेंज ने G LA SUV, S 350d limousine मॉडल पर 7 लाख रुपये तक दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. नई दर 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी.
कंपनी ने बताया कि Mercedes-Benz के मॉडल रेंज की एक्स शोरूम कीमत 1 अप्रैल, 2023 से 5% तक बढ़ जाएगी. टॉप एंड Mercedes Maybach मॉडल पर 12 लाख का इजाफा होगा.