ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर इंडेक्स में लॉस एंजेलिस छठे स्थान के साथ अब शंघाई (7वां स्थान) से आगे निकल गया है. वहीं, शिकागो और बोस्टन ने भी टॉप 10 में जगह बना ली.
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल 11वें नंबर से 1 नंबर की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर आ गई. वहीं, पेरिस जो पिछले साल 10वें नंबर पर था, लुढ़क कर 14वें नंबर पर पहुंच गया.
कैलिफोर्निया का शहर सैन डिएगो 39वें नंबर से छलांग लगाकर 19वें नंबर पर आ गया है. ये किसी शहर की सबसे बड़ी छलांग है.
चाइना डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट और Z/येन पार्टनर्स ने मिलकर ये रिपोर्ट बनाई है. 120 फाइनेंशियल सेंटर से मिले डेटा के आधार पर लिस्ट तैयार की गई है.
जारी की गई लिस्ट में 2021 की ही तरह 2022 में न्यूयॉर्क, लंदन, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग और सैन फ्रांसिस्को इस बार भी अपनी रैंक पर बरकरार हैं.