Photo Credit: Canva/X

Lok Sabha Elections 2024: दूसरे फेज में ये हैं 5 सबसे अमीर उम्मीदवार

5 सबसे अमीर उम्मीदवार

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण में शामिल कुल 1,192 उम्मीदवारों में से ये 5 सबसे अमीर उम्मीदवार हैं आइये इनके बारें में जानते हैं.

Photo Credit: Canva

5. HD कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री HD कुमारस्वामी 217 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवें सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

Photo Credit: NDTV

4. संजय शर्मा

ADR के आंकड़ों के मुताबिक होशंगाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा इस चरण में चौथे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके पास कुल 232 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

Photo Credit: X/@SanjaySharmaINC

3. हेमा मालिनी

फिल्म अभिनेत्री और BJP नेता हेमा मालिनी दूसरे चरण की तीसरी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. BJP ने उन्हें उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. हेमा मालिनी ने अपनी कुल संपत्ति 278 करोड़ रुपये से अधिक बताई है.

Photo Credit: NDTV

2. DK सुरेश

दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार भी कर्नाटक में ही चुनाव लड़ रहे हैं. बंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस के उम्मीदवार DK सुरेश ने अपनी कुल संपत्ति 593 करोड़ रुपये बताई है.

Photo Credit: X/@DKSureshINC

1. वेंकटरमण गौड़ा

कर्नाटक के मांड्या से कांग्रेस कैंडिडेट वेंकटरमण गौड़ा हैं, जिन्होंने 622 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. ये स्टार चंद्रू के नाम से पहचाने जाते हैं. चंद्रू पेशे से ठेकेदार हैं.

Go To Homepage