कर्नाटक के नतीजों में कांग्रेस (Congress) को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. 224 सीटों वाले कनार्टक में कांग्रेस किंग बन गई है. रुझानों के बाद BJP ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. नतीजों पर कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. कर्नाटक की जनता से किए 5 वादे, पहले ही दिन, पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरे करेंगे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री और BJP कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के बाद भी हम जरूरी आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए. पूरे नतीजे आने के बाद हम इस पर गहनता से विश्लेषण करेंगे.
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, 'हम जनादेश का सम्मान करते हैं और इसे स्वीकार करते हैं. हम राज्य और राज्य के लोगों के लिए एक अच्छे विपक्ष की तरह अपना योगदान देंगे'.
कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष DK शिवकुमार भावुक दिखे. उन्होंने सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का धन्यवाद देते हुए इसे कांग्रेस के सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया.