कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) के 13 मई को आए नतीजों में कांग्रेस, पूर्ण बहुमत के साथ जीतती नजर आ रही है, जिसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है.
कर्नाटक में 224 सीट पर चुनाव हुए, जिसमें दोपहर 3 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 137 सीट पर जीतती नजर आ रही है.
कांग्रेस पहले नंबर पर, तो BJP 62 सीट के साथ दूसरे नंबर पर है. नतीजों को देखते हुए कर्नाटक में बेंगलुरु समेत कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ता नाचते-गाते देखे गए.
क्षेत्रीय पार्टी जनता दल (सेक्युलर) 21 सीट के साथ तीसरे नंबर पर चल रही है. इन नतीजों को कांग्रेस के लिए 'संजीवनी' बताया जा रहा है. शायद यही वजह है कि कार्यकर्ता, पार्टी का झंडा हाथ में लिए सड़कों पर उतर आए हैं.