कर्नाटक विधानसभा चुनाव में रुझानों में बहुमत के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पहली बैठक में 5 वादे पूरा करने की बात कही.
कर्नाटक में सरकार बनने के पहले वादे के तौर पर कांग्रेस ने 200 यूनिट/महीने फ्री बिजली का वादा किया था.
कांग्रेस ने दूसरा वादा किया था कि हर महीने परिवार की मुख्य महिला सदस्य को 2,000 रुपये/महीने दिए जाएंगे.
कांग्रेस ने हर BPL परिवार को प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज फ्री देने का वादा किया था. अनाज में चावल, रागी, ज्वार जैसी दालें शामिल होंगी.
युवा निधि के तहत बेरोजगार स्नातकों को 2 साल तक 3,000 रुपये/महीने दिए जाएंगे.
कांग्रेस, कर्नाटक में सभी KSRTC और BMTC बसों में महिलाओं को निःशुल्क ट्रैवल की सुविधा देगी.