जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के मुताबिक एशिया में महिलाओं के नेतृत्व में स्टार्टअप्स की संख्या आश्चर्यजनक रूप से कम है. एक स्टडी के मुताबिक एशिया-पैसिफिक में सिर्फ 5.7% स्टार्टअप का नेतृत्व महिला एंटरप्रेन्योर्स के हाथ में है.
जेपी मॉर्गन के CEO काम शिंग क्वांग ने कहा कि ये संख्या आश्चर्यजनक रूप से कम है. एशिया क्षेत्र में लगभग 15,000 फर्म्स में से केवल 848 का नेतृत्व या स्थापना एक महिला करती है.
स्टडी के अनुसार, महिला-नेतृत्व वाली फर्म्स ने अपनी फर्म की स्थापना के बाद से कुल 37 बिलियन डॉलर जुटाए हैं. सबसे अधिक धन जुटाने वाले 5 बाजारों में चीन, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया हैं.
एशिया में महिला-संचालित निजी फर्म्स में यूनिकॉर्न, एयरवॉलेक्स शामिल हैं, जो लुसी लियू द्वारा स्थापित एक फिनटेक कंपनी है. ये जेपी मॉर्गन प्राइवेट बैंक और अर्न्स्ट एंड यंग LLP की लिस्ट में पहले स्थान पर है.
जेपी मॉर्गन की स्टडी में बताया गया कि स्टार्ट-अप को लेकर जो सबसे अहम फैक्टर है वो है फंडिंग और निवेशकों का विश्वास.