23 मार्च को IT की दिग्गज कंपनी, Accenture ने 19,000 कर्मचारियों की छंटनी का निर्णय लिया. ये कुल कर्मचारियों का 2.5% है.
कंपनी के मुताबिक, अमेरिका और यूरोप में आए बैंकिंग संकट की वजह से क्लाइंट्स के खर्च में कमी आई है. नतीजतन, कर्मचारियों की संख्या में कटौती का फैसला किया गया.
जहां कंपनी इस वित्तीय वर्ष 8-11% की ग्रोथ सोच रही थी, अब उसे घटाकर 8-10% पर ला दिया गया है.
इस साल रिसोर्स रेवेन्यू सबसे ज्यादा 11% बढ़ने की उम्मीद है जो करीब $2 बिलियन तक होगा. वहीं प्रोडक्ट रेवेन्यू 9% बढ़कर $4.61 बिलियन होने का अनुमान है.
IT कंपनियों को मंदी का डर सता रहा है, जिसके बाद उन्होंने खर्च में कमी करने का निर्णय लिया है. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और मेटा भी बड़े पैमाने पर छंटनी कर चुके हैं.