Photo Credit: BQ Prime/Vijay Sartape

19,000 लोगों की छंटनी करेगी एक्सेंचर, बैंकिंग संकट के बाद फैसला

एक्सेंचर ने किया छंटनी का निर्णय

23 मार्च को IT की दिग्गज कंपनी, Accenture ने 19,000 कर्मचारियों की छंटनी का निर्णय लिया. ये कुल कर्मचारियों का 2.5% है.

Photo Credit: Pixabay

क्यों की गई छंटनी?

कंपनी के मुताबिक, अमेरिका और यूरोप में आए बैंकिंग संकट की वजह से क्लाइंट्स के खर्च में कमी आई है. नतीजतन, कर्मचारियों की संख्या में कटौती का फैसला किया गया.

Photo Credit: Unsplash

रेवेन्यू ग्रोथ का भी कम है अनुमान

जहां कंपनी इस वित्तीय वर्ष 8-11% की ग्रोथ सोच रही थी, अब उसे घटाकर 8-10% पर ला दिया गया है.

Photo Credit: Unsplash

रिसोर्स रेवेन्यू से सबसे ज्यादा उम्मीदें

इस साल रिसोर्स रेवेन्यू सबसे ज्यादा 11% बढ़ने की उम्मीद है जो करीब $2 बिलियन तक होगा. वहीं प्रोडक्ट रेवेन्यू 9% बढ़कर $4.61 बिलियन होने का अनुमान है.

मंदी के डर से खर्चे में कमी

IT कंपनियों को मंदी का डर सता रहा है, जिसके बाद उन्होंने खर्च में कमी करने का निर्णय लिया है. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और मेटा भी बड़े पैमाने पर छंटनी कर चुके हैं.

Photo Credit: BQ Prime

Go To Homepage