International Women's Day के मौके पर जानिए, किन देशों में पीरियड लीव पर बाकायदा कानून बना हुआ है. 2003 में इंडोनेशिया की सरकार ने कर्मचारियों को पीरियड्स में हर महीने 2 पेड लीव का कानून बनाया.
ताइवान में महिलाओं को पीरियड की छुट्टी पर आधे दिन की सैलरी का प्रावधान है.
1947 से जापान में कानून था कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं से कोई कंपनी काम नहीं करा सकती. हालांकि कंपनी को इस दौरान कर्मचारी को वेतन देना जरूरी नहीं था. हालांकि 2020 में श्रम मंत्रालय के पोल में पाया कि 30% कंपनियां इस दौरान महिला कर्मचारियों को पूरा या आंशिक वेतन देती हैं.
जांबिया की सरकार ने 2015 में महिलाओं को पीरियड के लिए 1 दिन की छुट्टी का प्रावधान किया था.
स्पेन ने महिला कर्मचारियों को 3 से 5 दिन की पेड लीव का प्रावधान किया है.
भारत की कुछ कंपनियों ने महिलाओं को पीरियड्स पर छुट्टी देने का प्रावधान किया है. माहवारी की छुट्टी के लिए डाली गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर नीतियां बनाने को लेकर केंद्र सरकार के पास जाने को कहा है.