Photo Credit: BQ Prime

चांद से शुक्र तक, क्या है ISRO का 'मिशन पॉसिबल'

जापान के साथ साझा प्रयास

ISRO चेयरमैन S सोमनाथ ने बताया कि ISRO ने जापान की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के साथ चंद्रमा पर मिशन का प्लान बनाया है.

Photo Credit: BQ Prime

2028 से शुक्र ग्रह की यात्रा का प्लान

S सोमनाथ ने साइंस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2028 तक शुक्र ग्रह के लिए एक मिशन लॉन्च करना भी एक अच्छा अवसर होगा. इसके लिए ऊपरी स्तर पर चर्चा भी हो रही है.

Photo Credit: BQ Prime

दुनिया के साथ कनेक्शन बनाए रखना जरूरी

ISRO चीफ S सोमनाथ ने कहा कि साइंटिफिक इंस्टीट्यूशंस का ISRO के साथ कनेक्शन होना और कॉम्प्लेक्स मिशन की तैयारी बेहद जरूरी है. जैसे कि TRSHNA मिशन जो भारत के ISRO और फ्रांस के CNES के बीच हुआ.

Photo Credit: BQ Prime

DISHA स्पेसक्राफ्ट पेलोड पर अनुमति

S सोमनाथ ने कहा कि वो DISHA स्पेसक्राफ्ट पेलोड के लिए फिर से अनुमति मांगेंगे और मंगल ग्रह पर मिशन लैंड करने की संभावनाओं पर विचार करेंगे.

Photo Credit: Wikipedia

Go To Homepage