चांद से शुक्र तक, क्या है ISRO का 'मिशन पॉसिबल'

जापान के साथ साझा प्रयास

ISRO चेयरमैन S सोमनाथ ने बताया कि ISRO ने जापान की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के साथ चंद्रमा पर मिशन का प्लान बनाया है.

2028 से शुक्र ग्रह की यात्रा का प्लान

S सोमनाथ ने साइंस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2028 तक शुक्र ग्रह के लिए एक मिशन लॉन्च करना भी एक अच्छा अवसर होगा. इसके लिए ऊपरी स्तर पर चर्चा भी हो रही है.

दुनिया के साथ कनेक्शन बनाए रखना जरूरी

ISRO चीफ S सोमनाथ ने कहा कि साइंटिफिक इंस्टीट्यूशंस का ISRO के साथ कनेक्शन होना और कॉम्प्लेक्स मिशन की तैयारी बेहद जरूरी है. जैसे कि TRSHNA मिशन जो भारत के ISRO और फ्रांस के CNES के बीच हुआ.

DISHA स्पेसक्राफ्ट पेलोड पर अनुमति

S सोमनाथ ने कहा कि वो DISHA स्पेसक्राफ्ट पेलोड के लिए फिर से अनुमति मांगेंगे और मंगल ग्रह पर मिशन लैंड करने की संभावनाओं पर विचार करेंगे.

Go To Homepage