Photo Credit: X/MEA
नई दिल्ली में जारी G20 समिट के पहले दिन नई दिल्ली डेक्लेरेशन पर आम सहमति बन गई. बिना किसी विवाद के ये सहमति भारत की बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि मानी जा रही है.
Photo Credit: X/MEA
आज समिट के तहत दो सेशन 'वन अर्थ' और 'वन फैमिली' हुए. बचा हुआ तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' रविवार को होगा.
Photo Credit: X/MEA
एक बड़े डेवलपमेंट में 'इंडिया मिडिल-ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर' के लिए भारत, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, सऊदी अरब, UAE और यूरोपियन यूनियन में MoU पर साइन हुए.
Photo Credit: X/MEA
PM मोदी और कई G20 समिट नेताओं ने भारत मंडपम में ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस को लॉन्च किया. इस एलायंस को 19 बड़े कंज्यूमर, प्रोड्यूसर और 12 संस्थाओं के सपोर्ट से लॉन्च किया गया है.
Photo Credit: X/MEA
अफ्रीकन यूनियन को G20 का स्थायी सदस्य बना लिया गया. इस तरह G20 अब G21 बनने की तरफ आगे बढ़ा.
Photo Credit: X/MEA
G20 सम्मेलन के अलावा PM मोदी ने ब्रिटेन, जापान और इटली के साथ द्विपक्षीय बातचीत की.
Photo Credit: X/MEA