वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में शुरुआत से ही ऊपरी स्तर से दबाव दिखा.अंत में सेंसेक्स 541.81 अंक गिरकर 59,806.28 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 165 अंक गिरकर 17590 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में खरीदारी और 23 शेयरों में बिकवाली रही.
इंडेक्स की बात करें तो मेटल छोड़ सभी इंडेक्स में बिकवाली रही. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी ऑटो में रही और ये 1.83% गिरकर बंद हुआ. वहीं FMCG, IT और PSU बैंक में 1% से ज्यादा की गिरावट देखी गई.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में वीकली एक्सपायरी के दिन मिलाजुला कारोबार रहा. अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन में 5% का उछाल दिखा. वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज में बाजार बंद होने तक करीब 4% की गिरावट दिखी.
निफ्टी 50 में टाटा स्टील टॉप गेनर रहा और इसमें करीब 1.6% की तेजी दिखी. वहीं L&T, अपोलो हॉस्पिटल, भारती एयरटेल और सिप्ला में करीब 1% की बढ़त रही.
निफ्टी 50 में अदाणी एंटरप्राइजेज करीब 4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. M&M, RIL और SBI लाइफ में 2% से ज्यादा की गिरावट रही.
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट दिखी और मुनाफावसूली देखने को मिली. सेंसेक्स की बात करें तो 1,565 शेयरों में खरीदारी हुई. वहीं 1,923 शेयरों में बिकवाली रही, जबकि 127 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.