8 मार्च: बाजार हरे निशान में बंद, इन शेयरों में दिखी चमक

आखिरी घंटे में तेजी

बुधवार यानी 8 मार्च को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 124 अंक बढ़कर 60,348 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 43 अंक चढ़ा. ये 17,754 के स्तर पर बंद हुआ. दिन भर की सुस्ती के बाद बाजार में आखिरी घंटे में तेजी दिखी

ऑटो, बैंकिंग में रफ्तार

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक में 0.55% ऑटो में 0.85% और ऑयल एंड गैस में 0.81% का उछाल देखा गया. रियल्टी इंडेक्स में 0.61% की गिरावट दर्ज की गई.

अदाणी ग्रुप के शेयर दौड़े

अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. अदाणी एंटरप्राइजेज में 2.86%, अदाणी ग्रीन, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल एनर्जी और अदाणी विल्मर में 5% की तेजी रही.

ये रहे खरीदारी वाले शेयर

निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा बढ़त वाला स्टॉक रहा- इंडसइंड बैंक. इसमें 4.79% की तेजी रही. अदाणी पोर्ट्स, 3.08% और बजाज ऑटो 2.37% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ.

बिकवाली वाले शेयरों का हाल

होली की छुट्टी के बाद वाले कारोबारी दिन पर IT स्टॉक्स में कुछ नरमी दिखी. जहां निफ्टी 50 को नीचे खींचा बजाज फाइनेंस ने जो 2.20 गिरकर बंद हुआ, वहीं टेक महिंद्रा (1.08%) और इंफोसिस (0.98%) में भी गिरावट दिखी.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार?

आज देश के कई हिस्सों में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. बाजारों में दिन भर सुस्त कारोबार देखने को मिला. हालांकि, आखिरी घंटे में जरूर बाजार में कुछ रफ्तार आई. सेंसेक्स में 54% शेयरों में तेजी रही तो 42% गिरकर बंद हुए. बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया.

Go To Homepage