24 मार्च: बाजार फिसलकर बंद, इन सेक्टर्स में रही गिरावट

बाजार में बिकवाली हावी, निफ्टी में दबाव जारी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में बिकवाली हावी रही. उतार-चढ़ाव के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी-सेंसेक्स तीसरे कारोबारी सत्र में भी लाल निशान में ट्रेड करते नजर आए. निफ्टी 132 अंक गिरकर 16945 और सेंसेक्स 399 अंक गिरकर 57,527.10 पर बंद हुआ.

इन सेक्टर्स ने बाजार को नीचे खींचा

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, PSU बैंक, मीडिया और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. ये 2% से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

इन शेयरों में रही बिकवाली

निफ्टी 50 को नीचे खींचने वालों में सबसे आगे रहे बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस. बजाज फिनसर्व करीब 4% गिरकर बंद हुआ. वहीं टाटा स्टील, हिंडाल्को और अदाणी पोर्ट्स, 2% से ज्यादा फिसलकर बंद हुए.

गिरते मार्केट में खरीदारी वाले शेयर

निफ्टी 50 में टॉप पर रहा सिप्ला. ये 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं कोटक बैंक, अपोलो हॉस्पिटल हल्की बढ़त के साथ बंद हुए.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार का मूड

सेंसेक्स के 68% शेयरों में बिकवाली और 29% शेयरों में खरीदारी रही. वहीं 3.8% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Go To Homepage