17 मार्च: भारतीय बाजारों में लौटी रौनक, इन शेयरों में रही तेजी

शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार हुआ बुलिश 

ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकतों के बाद शुक्रवार को शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद बाजार आखिरी घंटे में रिकवर हुआ. सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 57,989 पर और निफ्टी 114.45 अंक चढ़कर 17100 के पार बंद हुआ.

रियल्टी, IT, मेटल शेयरों में रही खरीदारी

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी रही निफ्टी रियल एस्टेट में. इसमें 3.03% की तेजी रही. निफ्टी मेटल 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं निफ्टी IT, बैंक में 1% का उछाल रहा.

अदाणी ग्रुप के शेयर का क्या रहा हाल?

अदाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 7 में आज तेजी रही. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 1.64% चढ़ा. अदाणी पोर्ट में 0.11% की तेजी रही. ग्रीन एनर्जी और ट्रांसमिशन के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा.

वो शेयर जिनमें दिखी तेजी

निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा चढ़ने वालों में टॉप गेनर रहा HCL टेक. ये करीब 4% चढ़कर बंद हुआ. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, UPL और हिंडाल्को में करीब 3% की तेजी दिखी.

गिरकर बंद होने वाले शेयर

निफ्टी 50 को नीचे खींचने का काम किया फार्मा और ऑटो शेयर ने. आयशर मोटर्स में करीब 2% की गिरावट रही. वहीं मारुति और सिप्ला में 1% से ज्यादा की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा मार्केट?

सेंसेक्स के 57% शेयरों में खरीदारी रही और 40% शेयरों में गिरावट रही. वहीं 3.5% शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Go To Homepage