15 मार्च: फिर टूटा बाजार, 5 महीने में पहली बार 17,000 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

बैंकिंग स्टॉक्स के साथ लुढ़का बाजार

बाजार में लगातार पांचवे दिन गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 344 अंक गिरकर 57,556 पर बंद हुआ. 5 महीने में पहली बार निफ्टी, 17 हजार के नीचे फिसलते हुए 16,972 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट और सिर्फ 9 में बढ़त रही. बाजार की बिकवाली में बैंकिंग शेयर हावी रहे.

मेटल, फार्मा छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मीडिया, PSU बैंक में रही. ये 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ. निफ्टी बैंक, ऑटो करीब 1% गिरावट के साथ बंद हुआ.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिला-जुला कारोबार

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. अदाणी एंटरप्राइजेज में करीब 6%, अदाणी ग्रीन एनर्जी में करीब 5%, अदाणी पोर्ट्स में करीब 4% की तेजी रही. वहीं अदाणी पावर और अदाणी गैस 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए.

वो शेयर जिनमें रही खरीदारी

निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टॉप गेनर्स रहा अदाणी एंटरप्राइजेज. ये करीब 6% उछलकर बंद हुआ. अदाणी पोर्ट्स 4% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं एशियन पेंट्स, टाइटन और टाटा स्टील 1% से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए.

इन शेयरों में रही बिकवाली

निफ्टी को नीचे खींचने का काम किया भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक ने. ये करीब 2% गिरावट के साथ बंद हुए.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार का हाल

सेंसेक्स के 54% शेयरों में बिकवाली और 43% शेयरों में खरीदारी रही. वहीं 3.4% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Go To Homepage