14 मार्च: खराब ग्लोबल संकेतों ने बिगाड़ा मूड, बाजार टूटकर बंद

अमेरिकी बाजार ने बिगाड़ा ग्लोबल मूड

अमेरिका में बैंक डूबने का असर ग्लोबल मूड को बिगाड़ रहा है. लगातार चौथे दिन बाजार मंदी के मूड में डूबा रहा. PSU बैंक और IT में बिकवाली दिखी है. सेंसेक्स 338 अंक की गिरावट के साथ 57900 पर बंद हुआ तो निफ्टी 111 अंक गिरने के बाद 17043 पर बंद हुआ.

मीडिया, फार्मा छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स लुढ़के

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी PSU बैंक में रही. ये 1.90% फिसलकर बंद हुआ. निफ्टी IT 1.65% गिरकर बंद हुआ. निफ्टी रियल्टी 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ. मीडिया, फार्मा  सेक्टर में हल्की बढ़त दिखी.

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में बिकवाली

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा गिरावट अदाणी एंटरप्राइजेज में रही. ये 7% से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. वहीं अदाणी गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी पावर में करीब 5% की गिरावट रही.

गिरते बाजार में इन शेयरों में रही खरीदारी 

निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टॉप गेनर्स रहा- टाइटन. ये 1% से ज्यादा चढ़कर बंद होने में सफल रहा. वहीं BPCL, L&T और भारती एयरटेल में करीब 1% की तेजी रही.

इन शेयरों में दिखी गिरावट

निफ्टी को सबसे ज्यादा नीचे खींचने में अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप पर रहा. इसमें 7% से ज्यादा की गिरावट रही. वहीं अदाणी पोर्ट्स भी 4% गिरकर बंद हुआ. इसके साथ ही M&M, TCS और HDFC लाइफ में करीब 2% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार का हाल?

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स के 64% शेयर में बिकवाली रही और 33% शेयरों में खरीदारी रही. वहीं करीब 3% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Go To Homepage