हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में बिकवाली हावी रही. खराब ग्लोबल संकेत के बीच बाजार गिरकर खुला. अंत में सेंसेक्स 671.15 अंक गिरकर 59,135.13 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 177 अंक फिसलकर 17413 पर बंद हुआ.
निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो FMCG छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही. सबसे ज्यादा गिरावट PSU बैंक में रही और ये 2.19% टूटकर बंद हुआ. वहीं रियल्टी, IT इंडेक्स भी 1% गिरकर बंद हुआ.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. अदाणी ग्रीन, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल एनर्जी में 5% की तेजी रही. वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज में करीब 3% की गिरावट देखी गई.
शुक्रवार को निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा बढ़त वाला स्टॉक रहा- टाटा मोटर्स. इसमें 1% की तेजी रही. NTPC, मारुति सुजुकी और ब्रिटानिया में करीब 1% की बढ़त दिखी.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी को नीचे खींचा अदाणी एंटरप्राइजेज ने जो 3% गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं HDFC बैंक, HDFC और अपोलो हॉस्पिटल 2% से ज्यादा गिरकर बंद हुए.
हफ्ते के पांचवे और आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स के 39% शेयरों में खरीदारी और 58% शेयरों में बिकवाली रही. 2.9% शेयर, बिना बदलाव के बंद हुए.