6 मार्च: होली से पहले बाजार हुआ गुलजार, शानदार रहा सोमवार

बाजार में दिखी चौतरफा खरीदारी

होली से पहले बाजार पर तेजी का हरा रंग चढ़ा दिखा. हालांकि, दूसरे सत्र में बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव दिखा. अंत में सेंसेक्स 415 अंक चढ़कर 60,224.46 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 117.10 अंक चढ़कर 17,711.45 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में खरीदारी और 6 शेयरों में बिकवाली रही.

PSU बैंक, रियल्टी छोड़ सभी इंडेक्स में खरीदारी

इंडेक्स की बात करें तो PSU बैंक, रियल्टी छोड़ सभी इंडेक्स में खरीदारी रही. सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी IT इंडेक्स में रही जो 1.22% चढ़कर बंद हुआ. वहीं निफ्टी IT में करीब 1% की खरीदारी रही. मेटल, फार्मा में भी हल्की बढ़त (0.22%) दिखी.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी

अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में लगातार चौथे दिन खरीदारी रही. अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर इंट्रा-डे में 12% तक उछला और 5.45% तेजी के साथ 1,982 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटल एनर्जी में 5% की तेजी रही.

किन-किन शेयरों में रही खरीदारी 

निफ्टी 50 में अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर रहा और इसमें 5.45% का उछाल दिखा. टाटा मोटर्स, NTPC, ONGC और पावरग्रिड, 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए.

इन शेयरों में दिखी बिकवाली

निफ्टी 50 में ब्रिटानिया के शेयर में गिरावट देखी गई और ये 1.97% गिरकर बंद हुआ. वहीं टाटा स्टील और JSW स्टील में करीब 1% की गिरावट रही.

कैसी रही बाजार की चाल

होली से पहले बाजार की शुरुआत मजबूत हुई और बाजार में चौतरफा खरीदारी रही. सेंसेक्स की बात करें तो 56% शेयरों में खरीदारी हुई. वहीं 39% शेयरों में बिकवाली रहीे, जबकि 5% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Go To Homepage