Photo Credit: Canva

9 जून: लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट, इन शेयरों ने डाला दबाव

बाजार में नरमी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली हावी रही. निफ्टी 71 अंक फिसलकर 18,563 और सेंसेक्स 223 अंक गिरकर 62,626 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

PSU बैंक इंडेक्स का दबाव

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो PSU बैंक इंडेक्स ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव डाला. ये 1.21% गिरकर बंद हुआ. वहीं FMCG, IT और मेटल शेयरों में भी गिरावट रही.

Photo Credit: Canva

इन शेयरों में गिरावट

निफ्टी को नीचे खींचने का काम किया हीरो मोटोकॉर्प ने. ये 2.21% फिसल गया. वहीं आयशर मोटर्स 2.08% और HDFC लाइफ 2.05% गिरकर बंद हुआ.

Photo Credit: Hero motocorp/facebook

इन शेयरों में रही खरीदारी

निफ्टी को सपोर्ट मिला इंडसइंड बैंक से. ये 2.09% चढ़कर बंद हुआ. वहीं पावरग्रिड और एक्सिस बैंक में 1% से ज्यादा की तेजी रही.

Photo Credit: BQ Prime

ओवरऑल कैसा रहा मार्केट का हाल

सेंसेक्स के 49% शेयरों में बिकवाली और 48% शेयरोंं में खरीदारी रही. वहीं 3% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage