9 जून: लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट, इन शेयरों ने डाला दबाव

बाजार में नरमी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली हावी रही. निफ्टी 71 अंक फिसलकर 18,563 और सेंसेक्स 223 अंक गिरकर 62,626 पर बंद हुआ.

PSU बैंक इंडेक्स का दबाव

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो PSU बैंक इंडेक्स ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव डाला. ये 1.21% गिरकर बंद हुआ. वहीं FMCG, IT और मेटल शेयरों में भी गिरावट रही.

इन शेयरों में गिरावट

निफ्टी को नीचे खींचने का काम किया हीरो मोटोकॉर्प ने. ये 2.21% फिसल गया. वहीं आयशर मोटर्स 2.08% और HDFC लाइफ 2.05% गिरकर बंद हुआ.

इन शेयरों में रही खरीदारी

निफ्टी को सपोर्ट मिला इंडसइंड बैंक से. ये 2.09% चढ़कर बंद हुआ. वहीं पावरग्रिड और एक्सिस बैंक में 1% से ज्यादा की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा मार्केट का हाल

सेंसेक्स के 49% शेयरों में बिकवाली और 48% शेयरोंं में खरीदारी रही. वहीं 3% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Go To Homepage