Photo Credit: Canva

6 जून: आखिरी घंटे में संभला बाजार, इन शेयरों ने दिखाया दम

सेंसेक्स, निफ्टी सपाट होकर बंद

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई. फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार ने दायरे में कारोबार किया. हालांकि, आखिरी घंटे में निचले स्तर से कुछ रिकवरी दिखी. निफ्टी 5 अंक चढ़कर 18,599 और सेंसेक्स भी 5 अंक चढ़कर 62,793 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

बैंक निफ्टी में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी

NSE ने बैंक निफ्टी के फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (Future & Options) की एक्सपायरी को लेकर बड़ा बदलाव किया है. अब बैंक निफ्टी के कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी गुरुवार की बजाय शुक्रवार को होगी. बैंक निफ्टी को सपोर्ट मिला कोटक और एक्सिस बैंक से. दोनों स्टॉक करीब 2% उछलकर बंद हुए.

रियल्टी, ऑटो इंडेक्स से मिला बूस्ट

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बाजार को बूस्ट मिला रियल्टी और ऑटो इंडेक्स से. रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी रही. वहीं बाजार पर दबाव डाला IT इंडेक्स ने. ये करीब 2% गिरकर बंद हुआ.

इन शेयरों में हुई जमकर खरीदारी

निफ्टी को आखिरी घंटे में सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला अल्ट्राटेक सीमेंट से. ये 2.89% मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं डिवीज लैब 2.18% और ग्रासिम करीब 2% चढ़ने में सफल रहा.

Photo Credit: Ultratech cement/website

संभलते बाजार में फिसले ये शेयर

निफ्टी को नीचे खींचने का काम किया टेक महिंद्रा ने. IT इंडेक्स के प्रेशर से ये 2.08% टूटकर फिसल गया. वहीं इंफोसिस और TCS भी करीब 2% गिरकर बंद हुए.

Photo Credit: Instagram/Tech Mahindra

ओवरऑल कैसा रहा मार्केट का हाल

सेंसेक्स के 55% शेयरों में खरीदारी और 42% शेयरों में बिकवाली रही. वहीं 3% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage