Photo Credit: Freepik

5 सितंबर: हल्की बढ़त के साथ बाजार बंद; मीडिया,रियल्टी,फार्मा चढ़े

बाजार में हल्की बढ़त

सेंसेक्स 152 अंक चढ़कर 65,780 पर और निफ्टी 46 अंक चढ़कर 19,575 पर बंद हुआ. सेंसेक्स करीब 230 अंक और निफ्टी 50 अंक के भीतर कारोबार करते नजर आए.

Photo Credit: Canva

मीडिया, फार्मा चढ़े

मीडिया 3.19% चढ़ा. वहीं, फार्मा में 1.1% और रियल्टी में 1.06% की तेजी रही. हालांकि बैंक निफ्टी में 0.1% की गिरावट रही.

चढ़ने वाले शेयर

अपोलो हॉस्पिटल 3.31% चढ़ा. वहीं, कोल इंडिया, सन फार्मा, BPCL और बजाज ऑटो में 1.3% से 3% की तेजी रही.

Photo Credit: Canva

गिरने वाले शेयर

अल्ट्राटेक सीमेंट 1.49% टूटा. जबकि SBI लाइफ, डॉक्टर रेड्डीज, मारुति और आयशर मोटर्स 0.9% से 1.4% तक टूटे.

Photo Credit: Canva

ओवरऑल कारोबार

BSE सेंसेक्स में 2,146 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,526 शेयरों में गिरावट रही. 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage