बाजार में जून सीरीज का शानदार आगाज हुआ है. निफ्टी 5 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ. 15 दिसंबर 2022 के बाद निफ्टी 18,400 के पार बंद हुआ. मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी बढ़त दिखी. अंत में निफ्टी 178 अंक चढ़कर 18,499.35 और सेंसेक्स 629 अंक उछलकर 62,501 पर बंद हुआ.
निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG, IT और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी रही. FMCG इंडेक्स के सभी 15 शेयरों में खरीदारी रही.
निफ्टी को सबसे ज्यादा मजबूती मिली रिलायंस इंडस्ट्रीज से. ये करीब 3% उछकर बंद हुआ. वहीं सन फार्मा, हिंडाल्को और HUL में 2% से ज्यादा की तेजी रही.
दौड़ते बाजार में भी ONGC अटकता दिखा. ये 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. वहीं ग्रासिम और बजाज ऑटो में करीब 1% की गिरावट रही.
सेंसेक्स के 54% शेयरों में खरीदारी और 42% बिकवाली रही. वहीं 4% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.