कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत सुस्त रही. पहले सत्र में बाजार में दबाव दिखा. दूसरे सत्र में बाजार नीचे से संभल गया. मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त दिखी. अंत में निफ्टी 36 अंक चढ़कर 18,321.15 ओर सेंसेक्स 99 अंक ऊपर होकर 61,872.62 पर बंद हुआ.
निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ. इसमें 1% से ज्यादा की तेजी रही. वहीं FMCG करीब 1% चढ़ने में सफल रहा.
निफ्टी को सबसे ज्यादा सहारा मिला बजाज ऑटो से. ये निफ्टी का टॉप गेनर बनकर करीब 3% उछलकर बंद हुआ. वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज, भारती एयरटेल में भी करीब 3% की तेजी रही.
निफ्टी 50 को नीचे खींचने का काम किया IT कंपनी विप्रो ने. ये 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. वहीं टाटा मोटर्स भी करीब 1% लुढ़क गया.
सेंसेक्स के 52% शेयरों में खरीदारी और 45% शेयरों में बिकवाली रही. वहीं 3% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.