Photo Credit: Canva

25 जुलाई: सपाट होकर बाजार बंद, इन शेयरों ने बनाया दबाव

निफ्टी एक्सपायरी पर दायरे में बाजार

मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार सुस्त होकर खुला. दिन भर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. मिडकैप में खरीदारी, स्मॉलकैप में मुनफावसूली रही. एशियन पेंट्स, RIL, ITC ने बाजार पर दबाव डाला. अंत में निफ्टी 8 अंक चढ़कर 19681 और सेंसेक्स 29 अंक गिरकर 66356 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

मेटल चमके, PSU बैंकिंग लुढ़के

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो PSU बैंकिंग इंडेक्स में 1.46% की गिरावट रही. वहीं मेटल इंडेक्स में जोरदार चमक रही. ये 2.94% उछल कर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

नतीजे के बाद फिसला एशियन पेंट्स

निफ्टी को नीचे खींचने का काम किया एशियन पेंटस ने. नतीजे के बाद शेयर पर दबाव दिखा. अंत में ये 4.04% टूटकर बंद हुआ.

Photo Credit: Vijay Sartape/BQ Prime

हिंडाल्को की चमक बढ़ी

निफ्टी को सहारा मिला हिंडाल्को से. ये 3.82% उछल गया. वहीं टाटा स्टील 3.25% और JSW स्टील 3.21% चढ़कर बंद हुआ.

Photo Credit: Hindalco/website

ओवरऑल कैसा रहा बाजार का हाल

सेंसेक्स के 49% शेयरो में बिकवाली और 47% शेयरों में खरीदारी रही. वहीं 3.8% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage