24 मई: उतार-चढ़ाव के बाद फिसला बाजार, दबाव के बीच ये शेयर दौड़े

मई एक्सपायरी के पहले दायरे में कारोबार

मिलेजुले ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. मई एक्सपायरी के पहले बाजार दायरे में रहा और उतार-चढ़ाव के बाद फिसल गया. अंत में निफ्टी 63 अंक गिरकर 18,285.4 और सेंसेक्स 208 अंक फिसलकर 61,774 पर बंद हुआ.

मेटल इंडेक्स की जोरदार पिटाई

निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. ये 1.56% गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं बैंकिंग इंडेक्स भी करीब 1% फिसल गया. वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स 1.40% चढ़कर बंद हुआ.

इन शेयरों ने डाला निफ्टी पर दबाव

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो अदाणी एंटरप्राइजेज 6% से ज्यादा फिसल गया. वहीं अदाणी पोर्टस 2% से ज्यादा और टाटा मोटर्स 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ.

फिसलते बाजार में ये शेयर संभले

निफ्टी को सपोर्ट मिला सन फार्मा से. ये करीब 2% की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं डॉ रेड्डीज में भी 1% से ज्यादा की तेजी रही.

ओवरऑल मार्केट का कैसा रहा हाल

सेंसेक्स के 50% शेयरों में गिरावट और 47% शेयरों में खरीदारी रही. वहीं 3% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Go To Homepage