Photo Credit: Canva

23 मई: बाजार ऊपर से फिसले, अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी

निफ्टी और सेंसेक्स ऊपरी स्तर से फिसला

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला. दूसरे सत्र में बाजार ने तेजी दिखाई. हालांकि आखिरी आधे घंटे में मार्केट ऊपरी स्तर से फिसल गया. अंत में निफ्टी 34 अंक चढ़कर 18,348 और सेंसेक्स 18 अंक ऊपर 61,982 पर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva

अदाणी ग्रुप के शेयरों की तेजी बरकरार

सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही. अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 13.22% चढ़कर बंद हुआ.

Photo Credit: Canva/Adani group website

मेटल, ऑटो और फार्मा में बढ़त

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही. ये 2.59% उछलकर बंद हुआ. वहीं ऑटो, फार्मा इंडेक्स में करीब 1% की तेजी रही.

Photo Credit: Canva

इन शेयरों ने डाला बाजार पर दबाव

निफ्टी को नीचे खींचने का काम किया अपोलो हॉस्पिटल और HCL टेक ने. अपोलो हॉस्पिटल 1.40% और HCL टेक 1.33% गिरकर बंद हुआ. वहीं टेक महिंद्रा और ग्रासिम 1.18% फिसल गए.

Photo Credit: Apollo Hospital/website

ओवरऑल कैसा रहा मार्केट का हाल

सेंसेक्स के 49% शेयरों में खरीदारी और 48% शेयरों में बिकवाली रही. वहीं 3% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage