मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला. दूसरे सत्र में बाजार ने तेजी दिखाई. हालांकि आखिरी आधे घंटे में मार्केट ऊपरी स्तर से फिसल गया. अंत में निफ्टी 34 अंक चढ़कर 18,348 और सेंसेक्स 18 अंक ऊपर 61,982 पर बंद हुआ.
सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही. अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 13.22% चढ़कर बंद हुआ.
निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही. ये 2.59% उछलकर बंद हुआ. वहीं ऑटो, फार्मा इंडेक्स में करीब 1% की तेजी रही.
निफ्टी को नीचे खींचने का काम किया अपोलो हॉस्पिटल और HCL टेक ने. अपोलो हॉस्पिटल 1.40% और HCL टेक 1.33% गिरकर बंद हुआ. वहीं टेक महिंद्रा और ग्रासिम 1.18% फिसल गए.
सेंसेक्स के 49% शेयरों में खरीदारी और 48% शेयरों में बिकवाली रही. वहीं 3% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.