19 मई: बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक, इन शेयरों से आई रिकवरी

बाजार नीचे से संभलकर हुआ बंद

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई. दूसरे सत्र में बाजार नीचे से संभल गया. बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से खरीदारी दिखी. अंत में निफ्टी 73 अंक सुधरकर 18,203.40 और सेंसेक्स 298 अंक चढ़कर 61,730 पर बंद हुआ.

अडाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर

निफ्टी को सहारा मिला अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स से. अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी से क्लीन चिट मिलने के बाद ग्रुप के शेयरों में तेजी दिखी. अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.49% और अदाणी पोर्ट्स में 3.48% की तेजी रही.

निफ्टी IT इंडेक्स में जोरदार तेजी

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी IT इंडेक्स में 1.47% की शानदार तेजी दिखी. वहीं मेटल, इंफ्रा, PSU बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए.

संभलते बाजार में फिसलने वाले शेयर

निफ्टी पर दबाव डालने का काम किया डिवीज लैब ने. इसमें करीब 2% की गिरावट रही. वहीं ब्रिटानिया 1.54% और ONGC, NTPC 1% फिसलकर बंद हुए.

ओवरऑल मार्केट का कैसा रहा हाल

सेंसक्स के 50% शेयरों में बिकवाली और 46% शेयरों में खरीदारी रही. वहीं 4% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Go To Homepage