18 मई: मुनाफावसूली से फिसला बाजार, रियल्टी सेक्टर में तेज बिकवाली

वीकली एक्सपायरी के दिन लुढ़का बाजार

मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. हालांकि दूसरे सत्र में बाजार में मुनाफा वसूली दिखी. रियल्टी, फार्मा और FMCG सबसे ज्यादा गिरे. अंत में निफ्टी 52 अंक नीचे होकर 18,130 और सेंसेक्स 129 अंक फिसलकर 61,432 पर बंद हुआ.

रियल्टी इंडेक्स 2% से ज्यादा टूटा

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा रियल्टी इंडेक्स लुढ़का. ये 2.37% टूटकर बंद हुआ. वहीं FMCG में 1.21% की गिरावट रही. बैंकिंग, फाइनेंशियल इंडेक्स छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली रही.

इन शेयरों में रही बिकवाली

निफ्टी को नीचे खींचने का काम किया फार्मा कंपनी डिवीज लैब ने. इसमें 3.5% की गिरावट रही. अदाणी पोर्ट्स करीब 3% लुढ़कर बंद हुआ. वहीं नतीजे के बाद ITC 2% से ज्यादा फिसल गया.

गिरते बाजार में चढ़ने वाले शेयर

निफ्टी को सहारा मिला बजाज फाइनेंस से. ये 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं भारती एयरटेल और कोटक बैंक करीब 1% चढ़कर बंद हुए.

ओवरऑल मार्केट का कैसा रहा मूड

सेंसेक्स के 53% शेयरों में गिरावट और 43% शेयरों में खरीदारी रही. वहीं 4% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Go To Homepage