15 मई: निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग, रियल्टी शेयरों ने भरा बाजार में जोश

सेंसेक्स, निफ्टी 5 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद

कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. दूसरे सत्र में बैंक निफ्टी ने जोश दिखाया और ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. रियल्टी सेक्टर में भी शानदार तेजी रही. अंत में निफ्टी 84 अंक चढ़कर 18,398.85 और सेंसेक्स 318 अंकों के साथ 62,345.71 पर बंद हुआ.

रियल्टी सेक्टर की मजबूती से उछला बाजार

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी इंडेक्स ने शानदार तेजी दिखाई. ये 4% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं मीडिया इंडेक्स 2% चढ़कर बंद हुआ.

हीरो मोटो में दिखी रफ्तार

निफ्टी को मजबूती मिली ऑटो शेयरों से. इनमें सबसे आगे रहा हीरो मोटोकॉर्प. ये 3% से ज्यादा उछलकर बंद हुआ. वहीं टाटा मोटर्स में करीब 3% की तेजी रही. ITC भी करीब 2% चढ़कर बंद हुआ.

चढ़ते बाजार में गिरने वाले शेयर

गिरने वाले शेयरों की बात करें तो अदाणी एंटरप्राइजेज में करीब 3% की कमजोरी रही, वहीं सिप्ला 2% फिसल गया.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार का हाल

सेंसेक्स के 51% शेयरों में खरीदारी और 45% शेयरों में बिकवाली रही. वहीं 4% बिना बदलाव के बंद हुए.

Go To Homepage