मिले जुले ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत सुस्त रही. दूसरे सत्र में बाजार को सपोर्ट मिला ऑटो शेयरों से. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार निचले स्तर से संभलकर तेजी के साथ बंद हुआ. अंत में निफ्टी 18 अंक चढ़कर 18,315 और सेंसेक्स 123 अंक ऊपर होकर 62,028 पर बंद हुआ.
निफ्टी को ऊपर खींचने का काम किया आयशर मोटर्स ने. ये करीब 7% चढ़कर बंद हुआ. वहीं M&M, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में 1% से ज्यादा तेजी दिखी.
निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. ये करीब 2% गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं ऑटो शेयर में करीब 1% का उछाल दिखा.
निफ्टी 50 को नीचे खींचने का काम किया हिंडाल्को ने. ये 3% से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. वहीं BPCL और पावरग्रिड में करीब 3% की गिरावट रही.
सेंसेक्स के 51% शेयरों में बिकवाली और 45% शेयरों में खरीदारी रही. वहीं 4% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.