कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. PSU बैंक ने लगातार दूसरे दिन बाजार पर दबाव डालने का काम किया. आखिरी घंटे में निचले स्तर से रिकवरी आई. अंत में निफ्टी 49 अंक चढ़कर 18,315 और सेंसेक्स 179 अंक उछलकर 61,940.20 पर बंद हुआ.
निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी, ऑयल-गैस इंडेक्स में तेजी रही. निफ्टी रियल्टी और ऑयल-गैस इंडेक्स करीब 1% चढ़कर बंद हुए. वहीं ऑटो इंडेक्स भी 0.75% की बढ़त में सफल रहा.
निफ्टी की बात करें तो इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही. ये करीब 3% चढ़कर बंद हुआ. वहीं HDFC लाइफ करीब 2%, पावरग्रिड 1% से ज्यादा उछलकर बंद हुआ.
निफ्टी 50 को नीचे खींचने का काम किया UPL ने. ये 2% गिरकर बंद हुआ. वही डॉ रेड्डीज 1% से ज्यादा फिसल गया.
सेंसेक्स के 50% शेयरों में खरीदारी और 46% शेयरों में बिकवाली रही. वहीं 4% शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए.