ऑस्ट्रेलिया के थिंकटैंक, इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) ने ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2023 में आतंकवाद से प्रभावित देशों की लिस्ट जारी की है. 2022 में दुनिया भर में आतंकवाद से 6,701 जानें गईं.
Very High Impact की लिस्ट में IEP ने 8 देशों को रखा है. यहां पर आतंकवाद का स्तर 0 से 10 के पैमाने पर 8 से ज्यादा है.
8.822 प्वाइंट्स के साथ अफगानिस्तान इस लिस्ट में पहले नंबर है. 2021 में भी अफगानिस्तान ही पहले नंबर पर था.
2015 में आजाद हुआ ये देश 2018 से इमरजेंसी से जूझ रहा है और अभी तक नहीं उबर पाया है. यहां अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट का बोलबाला है. 2022 में 2021 के मुकाबले मौत का आंकड़ा 17% तक बढ़ा.
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद प्रभावित देशों की लिस्ट में 8वें नंबर पर है. इसका स्कोर 8.16 है. 2022 में पाकिस्तान में ही आतंकवाद से सबसे ज्यादा 195 मौतें हुईं.
7.17 की रेटिंग के साथ भारत इस लिस्ट में 2021 के बराबर, 13वें नंबर पर है. एशियाई देशों की लिस्ट में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बाद भारत का ही नंबर आता है.