श्रीनगर में आज से G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग शुरू हो गई है. G20 इंडियन प्रेसिडेंसी के चीफ को-ऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि इससे पर्यटन में नई जान फूंकने में मदद मिलेगी. ये मीटिंग 22-24 मई तक होगी.
G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक सोमवार से श्रीनगर में शुरू हो गई है. पारंपरिक पोशाक में युवतियों ने मेहमानों का स्वागत किया.
G20 देशों के प्रतिनिधि कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे. प्रतिनिधियों को बैठक स्थल शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) ले जाया गया.
पारंपरिक तरीके से, तिलक लगाकर प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया.
केंद्रीय पर्यटन मंत्री G किशन रेड्डी और G20 शेरपा अमिताभ कांत ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिनिधियों का स्वागत किया. प्रतिनिधि गाड़ी से SKICC गए जहां पगड़ी, तिलक और फूलों के साथ उनकी अगवानी की गई.