75 रुपये का सिक्का जारी करेगी सरकार, बहुत खास है वजह

75 रुपये का सिक्का जारी होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर 75 रुपये का सिक्का जारी होगा.

कैसा होगा सिक्का

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा. सिक्का बनाने में 50% चांदी, 40% कॉपर और बाकी 10% में 5-5% निकल और जिंक का इस्तेमाल किया गया है.

खास होगा सिक्का

वित्त मंत्रालय के मुताबिक ये खास सिक्का भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने से भी जुड़ा होगा. इस सिक्के पर एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष (Lion Capital) होगा. इसके नीचे 'सत्यमेव जयते' अंकित होगा.

नए संसद भवन की तस्वीर

सिक्के के बायीं ओर देवनागरी लिपि में 'भारत' और दायीं ओर अंग्रेजी में 'India' लिखा होगा. इस सिक्के पर Lion Capital के नीचे रुपये का चिह्न और 75 अंकित होगा. इस साथ ही सिक्के के दूसरे हिस्से पर नए संसद भवन की तस्वीर भी होगी.

Go To Homepage