Twitter CEO एलन मस्क ने ट्विटर क्रिएटर सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर दिया है जिसमें यूजर अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट को मॉनेटाइज कर सकते हैं
एंजेल इन्वेस्टर एलेक्स कोहेन ने मस्क के सब्सक्राइबर्स की संख्या के आधार पर बताया कि, साल भर में ट्विटर CEO अपने अकाउंट से $1.2 मिलियन यानी करीब 10 करोड़ रुपये कमा सकते हैं.
अमेरिका में सब्सक्राइब करने की कीमत $4.99/महीना है. एप फीस और ट्विटर रेवेन्यू शेयर कटने के बाद क्रिएटर को इससे $3.39 मिलते हैं.
ट्विटर CEO के फिलहाल 24,700 सब्सक्राइबर हैं. हर सब्सक्राइबर से मस्क को $3.39 मिलते हैं.