Disney+Hotstar ने सभी मोबाइल फोन यूजर्स के लिए फ्री में एशिया कप और ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप स्ट्रीम करने का फैसला लिया है. इससे पहले Jio Cinema ने IPL का 16वां सीजन सभी के लिए फ्री में स्ट्रीम किया था.
इसके लिए मोबाइल फोन यूजर्स को डिज्नी+हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करना होगा. इसे आप प्लेस्टोर या iOS से डाउनलोड कर सकते हैं. OTT प्लेटफॉर्म के मुताबिक, फ्री स्ट्रीमिंग का मकसद खेल को अधिकतम यूजर्स तक पहुंचाना है.
पहले सिर्फ डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ही मोबाइल या लैपटॉप पर IPL क्रिकेट मैच देखने की सुविधा थी.
डिज्नी+हॉटस्टार, एशिया कप 2022, ICC मेन T20 वर्ल्ड कप 2022 और ICC विमेन T20 वर्ल्ड कप 2023 स्ट्रीम कर चुका है. इसके साथ ही OTT प्लेटफॉर्म ने भारत-श्री लंका, भारत-न्यू जीलैंड और भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच भी प्लेटफॉर्म पर दिखाए हैं.