AI बूम ने चिप बनाने वाली इस मशहूर कंपनी के CEO को हजारों करोड़ का फायदा करा दिया

$27.3 बिलियन डॉलर हो गई संपत्ति

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, चिप बनाने वाली कंपनी एनविडिया (Nvidia) के CEO जेनसेन हुआंग (Jensen Huang) की संपत्ति इस साल 98% बढ़कर $27.3 बिलियन हो गई है.

तेजी से बढ़ी संपत्ति

जेनसेन हुआंग की संपत्ति 2023 में किसी दूसरे अमेरिकी अरबपति की तुलना में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ी है.

सबसे अच्छा स्टॉक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में (Artificial Intelligence) निवेश की मांग ने चिपमेकर Nvidia को इस साल S&P 500 पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक बना दिया है.

ChatGPT की सफलता से फायदा

जेनसेन हुआंग (Jensen Huang) की कंपनी Nvidia को ChatGPT की कामयाबी से काफी फायदा पहुंचा है. जैसे-जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग बढ़ रही है, वैसे-वैसे कंपनी की चिप की डिमांड में भी तेजी आ रही है.

Go To Homepage