Xi Jinping: सत्ता के शिखर पर जिनपिंग, तीसरी बार बने चीन के राष्ट्रपति

माओत्से तुंग की बराबरी

शी जिनपिंग (Xi Jinping) लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए हैं. 69 साल के जिनपिंग तीसरे टर्म के साथ ही चीन के सबसे लंबे वक्त तक रहने वाले राष्ट्र प्रमुख बन जाएंगे. माओत्से तुंग के बाद वो दूसरे नेता है जिन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया है.

2013 में पहली बार बने थे चीन के राष्ट्रपति

शी जिनपिंग साल 2013 में पहली बार चीन के राष्‍ट्रपति बने थे. इसके बाद साल 2018 में उन्‍हें दूसरी बार राष्‍ट्रपति चुना गया था.

 गांव में रहे जिनपिंग

जब राष्ट्रपति माओ ने एक फरमान जारी किया कि देश के लाखों युवाओं को शहर छोड़कर गांव में रहना होगा. तब जिनपिंग गांव में रहकर जिंदगी गुजारी थी. माओ का कहना था कि युवाओं को किसानों और मजदूरों के साथ रहकर ही ये सीख मिलेगी कि कैसे मुश्किलों का सामना किया जा सकता है.

13 साल में ही छूट गई थी पढ़ाई

जिनपिंग ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी पढ़ाई 13 साल की उम्र में ही छूट गई थी, क्योंकि कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष माओ ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया था. हालांकि 1975 में केमिकल इंजीनियरिंग के लिए वो बीजिंग लौट आए.

1982 में कम्युनिस्ट पार्टी में एंट्री

1982 में बीजिंग के दक्षिण में झेंगदिंग काउंटी में पार्टी के उप नेता और फिर नेता बने. इसके बाद उन्होंने राजनीति के सफर में पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Go To Homepage