मारुति ने बढ़ती कीमतों और महंगाई के साथ रेगुलेटरी जरूरतों के दबाव को देखते हुए गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. नई कीमतें 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी.
टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 5% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नई कीमतें 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी.
होंडा ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज की कीमतों में 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली, मर्सिडीज बेंज ने अपनी गाड़ियों की कीमत में 5% इजाफा करने का फैसला किया है.
फोक्सवैगन की गाड़ियां 1 अप्रैल 2023 से 20,000 से 36,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी. गाड़ी के वेरिएंट के हिसाब से कीमतें बढ़ेंगी.
1 अप्रैल 2023 से रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नियम लागू होने से अब सिर्फ लैब की बजाय, ड्राइविंग के वक्त गाड़ियों का एमिशन मॉनिटर हो सकेगा. इसके लिए कंपनियों ने भी दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.