पैसों से खुशियां नहीं खरीदी जा सकतीं, ये कहावत हम सबने खूब सुनी है. लेकिन, अमेरिका में हुए सर्वे में पैसे और खुशी के रिश्ते से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें सामने आईं हैं. 33,391 लोगों पर हुआ ये सर्वे छपा है नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस जर्नल में.
पैसा कमाने पर खुशी होने का एहसास तब होता है जब आप सालाना $75,000 से ज्यादा कमाते हैं और ये पैसे से मिलने वाली खुशी की ऊपरी सीमा है. ये तो हुआ पुराना फंडा. ताजा सर्वे के मुताबिक, ये खुशी 1 लाख डॉलर के भी परे जाती है और बढ़ती रहती है.
नई स्टडी, मनोवैज्ञानिक डेनियल कान्हमैन और अर्थशास्त्री एंगस डीटन की जोड़ी के उस दावे को झुठलाती है जिसमें उन्होंने कहा था कि पैसे से खुशी तो बढ़ती है लेकिन सालाना $60,000 से $90,000 पहुंचने तक फ्लैट होने लगती है.
$1,00,000 से ज्यादा की कमाई होने के बाद सबसे दुःखी लोग भी खुश महसूस करने लगते हैं. ये जानकारी 2021 के नए रिसर्च पेपर से निकलकर सामने आई.
स्टडी के अनुसार, जो लोग गरीब हैं, पैसा उनको मदद करता है. लेकिन अगर आपकी आमदनी अच्छी है,फिर भी आप दुःखी हैं, तो आपको कोई ऐसा दु:ख है जिसे पैसा ठीक नहीं कर सकता.
US के सबसे खुश 30% लोगों के लिए जब उनकी आमदनी $1,00,000 से ज्यादा होती है, तब उनकी खुशी में चार चांद लग जाते हैं.