बिग टेक कंपनियों में हाल में हुए लीडरशिप में बड़े बदलाव, लिस्ट में ये नाम शामिल

TCS के CEO राजेश गोपीनाथन ने दिया इस्तीफा

TCS के CEO राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दे दिया है. वे 15 सितंबर 2023 तक अपने पद पर रहेंगे फरवरी 2017 से राजेश गोपीनाथन कंपनी के CEO का पद संभाल रहे थे. K. कृतिवासन, उनकी जगह लेंगे.

टेक महिंद्रा को मिला नया MD 

चंद दिन पहले ही मोहित जोशी को टेक महिंद्रा का नया MD बनाया गया है. टेक महिंद्रा ज्वाइन करने से पहले वो इंफोसिस में प्रेसिडेंट के पद पर थे.

Xoriant ने सुकमल बनर्जी को बनाया CEO

Xoriant ने सुकमल बनर्जी को नया CEO बनाया है. यहां ज्वाइन करने से पहले वो HCL Tech में कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट थे.

रवि कुमार चुने गए कॉग्निजेंट के नए CEO

भारतीय मूल के रवि कुमार कॉग्निजेंट के नए CEO बने हैं. रवि कुमार ने इंफोसिस में 20 साल तक सेवाएं दीं, वो कंपनी के प्रेसिडेंट और COO थे.

Go To Homepage